किसान सम्मेलन में 2848 किसानों को 18 करोड़ 64 लाख रुपए के ऋण माफी पत्रों का वितरण किया गया .आगर मालवा प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजनान्तर्गत मंगलवार को आगर तहसील में हुआ. जहा कार्यक्रम को मंत्री सचिन सुभाष यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बनते ही पहले फसल ऋण माफी कर किसानों की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य किया हैं. सरकार ने अल्प समय में कई अहम निर्णय किसानों के हित में लिए है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व प्रथम चरण में 50 हजार रुपए तथा द्वितीय चरण में 50 हजार से एक लाख रुपए तक कर्ज माफ किया गया है. शेष किसानों को कर्ज तृतीय चरण में माफ किया जाएगा. वही प्रभारी मंत्री जय वर्धन सिंह ने कहा कि फसल कर्ज माफी कर प्रदेश सरकार ने अपना वचन निभाया है. प्रदेश की वर्तमान सरकार किसानों के हर दुःख-दर्द में उनके साथ खड़ी है.अब तीसरे चरण मे एक लाख से अधिक कर्ज वाले किसानो का कर्ज माफ किया जाऐगा