वन विभाग की टीम ने आरोपी के घर से महीनो पुरानी टाइगर की खाल पकड़ी

छिंदवाड़ा जिले में लगातार वन्य प्राणियों की तस्करी हो या फिर उनके अवशेष अंग मिलने के मामले दिनों दिन सामने आ रहे है .जिसके चलते वन विभाग की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े हो होने लगे थे . ऐसा ही एक मामला सामने आया है छिंदवाड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम मोठार के अंतर्गत एक आरोपी के घर से टाइगर की खाल जब्त की गई है.  वही जांच के दौरानं सामने आया की खाल बहुत पुरानी है आरोपी से और पूछताछ की जायेगी इस दौरान डिप्टी रेंजर, एसडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट #mpnews #vanvibhagmp #Chhindwara #Tiger

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in