मध्यप्रदेश में गर्मी का टार्चर जारी है. जहां एक तरफ कोरोना वायरस के डर ने लोगों के मन में घर कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. नौतपा शुरू हो चुका है और नौतपा के दूसरे दिन राज्य में भीषण गर्मी महसूस की गई. बता दें कि प्रदेश के 12 जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भोपाल में लगातार तीसरे दिन भी तापमान 44 डिग्री बना हुआ है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लोग गर्म हवा और लू से परेशान हैं.