–
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि कि डब्ल्यू एचओ को भी मुम्बई की धारावी पसंद आ गई है. जिसकी तारीफ डब्ल्यू एच ओ ने खुले मंच से की है. संगठन ने ये तारीफ कोरोना से निपटने के मामले में की है. संगठन के प्रमुख अधमॉन टेडरॉस ने कोरोना से लड़ने में इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया जैसे देशों का नाम लिया. इसके बाद भारत में धारावी का भी जिक्र किया. और कहा कि जिस तरह से धारावी मंज घनी आबादी है वहां पर कोरोना से निपटना आसान नहीं था. लेकिन कोरोना पर काबू पा कर धारावी ने मिसाल पेश की है. आपको बता दें कि धारावी मुम्बई का खचाखच भरा एक स्लम एरिया है. जहां कोरोना तेजी से फैल रहा था. पर टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन से जुड़ी हर छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रख कोरोना की रोकथाम की गई. लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े लेवल पर अभियान भी चलाए गए. उसी का नतीजा है कि बीते गुरूवार को यहां सिर्फ नौ केस पॉजीटिव मिले. अब धारावी में कुल पॉजीटिव केसों की संख्या 2347 रह गई है. जिनसे भी तेजी से निपटा जा रहा है. बस विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसी तेजी का कायल हो गया.
#WHOpraisesdharavi #who #dharavi #mumbai #corona #covid19 #italy #spain #coronacasesindharavi #coronaindharavi