मध्यप्रदेश में बिखरे सियासी रंगों की तरह ही फिजा में कुछ रंग और गुलाल उड़ा. ये रंग था वुमनिया होली का रंग. होली और महिला दिवस के अवसर पर वूमेन प्रेस क्लब ने होली का अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें होली के रंग शामिल थे तो वूमेंस डे का गुरूर भी. वूमेंस प्रेस क्लब के इस फंक्शन में हर वर्ग और पेशे से जुड़ी महिलाएं शामिल हुईं. सबने मिलकर रंग और गुलाल लगाए, जिसका जी चाहा माइक थाम कर जज्बात साझा किए और जिसका दिल चाहा उसने जम कर ठुमके लगाए. गुलाल के रंगों के साथ खुशी के रंग भी घुलमिल गए. वूमनिया होली में कांग्रेस की मीडिया सेंटर प्रभारी शोभा ओझा, कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष मांडवी चौहान, बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष सीमा सिंह सहित कई महिलाओं ने शिरकत की. इस दौरान राजनीति की कुछ ऐसी तस्वीरें भी नजर आईं जब सियासी उठापटक को भूलाकर दिल से दिल भी मिले. भई होली भी तो ऐसे ही त्यौहार का नाम है. जो हर रंजो गम, भेदभाव को मिटाकर झूमने पर मजबूर कर देता है. इस कार्यक्रम में वूमेंस प्रेस क्लब की अध्यक्ष दीप्ति चौरसिया, जूही वर्मा, कोमल शर्मा, अंकिता राय, संयुक्ता बेनर्जी. नुसरत नाज, चिन्मयी, शैली, दीपाली विर्क, नीलम घुर्वे और अन्य सदस्य शामिल हुईं.