Women issues पर ये है Akhilesh Yadav की राय, क्या उन्हें याद है?

उन्नाव मामले पर पहले पीड़िता को जलाने का प्रयास फिर उसकी मौत. इस हादसे के बाद से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोर्चा खोल रखा है. पीड़िता की मौत के बाद पहले तो धरना दिया. उसके बाद से लगातार प्रदेश सरकार को अपने बयानों से घेर रहे हैं. अखिलेश यादव ने हाल ही में यूपी पुलिस पर भी तंज कसा है. लेकिन सरकार को आड़े हाथों लेते समय अखिलेश ये भूल गए कि यही प्रदेश उन्होंने योगी सरकार को विरासत में सौंपा है. उनकी सरकार रहते हुई जब जब भी ऐसी घटनाएं हुईं खुद अखिलेश उन पर बात करने से बचते रहे. ऐसा ही एक वाक्या है कानपुर का. जहां अखिलेश यादव किसी पर्सनल काम से पहुंचे थे. वहां एक पत्रकार ने उनसे लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं पर सवाल किया. झल्लाए अखिलेश का जवाब था कि आपको तो कोई खतरा नहीं हुआ. इस जवाब के बाद वहां मौजूद हर शख्स अवाक रह गया.अब जबकि अखिलेश यादव महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले पर इतनी जोरशोर से विरोध कर रहे हैं. तब फिर लोग उन्हें ये वाक्या याद दिला रहे हैं.

(Visited 76 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT