रायसेन के देहगांव देवनगर और बम्होरी के बीच राजघाटी पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी में से पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए जहां पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रख दिया,और पति की हालत गंभीर होने के कारण उसको भोपाल रेफर कर दिया है।डयूटी पर मौजूद डॉक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पति की हालत गंभीर है,उसका प्राथमिक उपचार कर दिया है। और भोपाल रेफर किया गया है।