कद्दावर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर की 3 नंबर विधानसभा से विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत कोर्ट ने निरस्त कर दी है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के गंजी कंपाउंड इलाके में जर्जर मकान गिराने गए नगर निगम के अमले के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने निगम कर्मचारियों की शिकायत के बाद आकाश और उनके 10 साथियों के खिलाफ धारा 353, 294,506,147,148 के तहत मामला कायम किया था और आकाश और उनके साथियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में बड़ी संख्या मे आकाश के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता जमा रहे। शहर के नामी वकील आकाश की जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे लेकिन कोर्ट ने जमानत की अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद पुलिस के कड़े पहरे में आकाश को इंदौर की ज़िला जेल भेज दिया गया। आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी और जेल के बाद शहर में तनाव का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ता कल आकाश विजयवर्गीय का पुतला जलाने की तैयारी कर रहे हैं वही बीजेपी के लोग कल इंदौर बंद करने की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता इंदौर पहुंच गए हैं और खुद कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर पहुंच रहे हैं। शहर में बवाल होने की संभावना के मद्देनज़र पुलिस भी अलर्ट मोड में है।