अपने ही लोग घेरने में जुटे कमलनाथ को, अब तन्खा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार पर उनके अपने ही सवाल उठाने में लगे हैं। दो दिन पहले पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने खुले आम सरकार के कामकाज को निशाने पर लिया था उसके बाद बीएसपी के विधायकों ने भी सरकार, मंत्रियों और अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे अब राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर के कमलनाथ सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगाए हैं। दरअसल तन्खा ने अखबार में छपी एक खबर पर ट्वीट किया है खदानों के संचालन में पारदर्शिता की आवश्यकता है। कमलनाथ सरकार ने खदानों को नीलाम करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ रिव्यू पिटीशन लगाई है। सरकार का कहना है कि नीलामी के काऱण खदानों पर उद्योगों का कब्जा हो जाएगा लेकिन तन्खा का कहना है कि अगर खदानों का आवंटन सरकार के हाथ में रहेगा तो इससे पारदर्शिता में कमी आएगी। तन्खा ने लिखा है कि 80 प्रतिशत गिट्टी खदानें राजनेताओं की गिरफ्त में हैं।

(Visited 52 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT