बुधनी में प्रशासन ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए। अवैध रेत परिवहन में लगे 52 डंपरों को जप्त कर लिया है। छोटे रेत कारोबारियों की पहल पर यह कार्रवाई की गई है। वीओ- प्रदेश में सरकार देर से ही सही पर रेत माफियाओं के खिलाफ जागी जरूर है। और प्रशासन ने अवैध उत्खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को बुधनी में प्रशासन ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे 52 डम्फर जब्त कर लिए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत के व्यापारियों में हडक़म्प मचा हुआ है। वहीं स्थानीय और छोटे रेत व्यापारियों का कहना है कि बड़ी कम्पनियां अवैध रुप से रेत का कारोबार करती हैं। पर उन पर कोई कार्रवाई नही होती है। जबकि हमारे अंडर लोडिंग वाहनों को भी जबरन रोक कर प्रकरण बनाए जा रहे हैं।