बड़वाह में नगर से तीन किलोमीटर दूर घने जंगल में सब रेंज में एक मृत तेंदुआ मिलने से खलबली मच गई। शव क्षत-विक्षत हो चुका था। मृत तेंदुए की वन विभाग को सूचना मिली। इसके बाद डीएफओ,एसडीओ वनकर्मी के साथ मोके पर पहुंचे| वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 281 व बिट क्रमांक 275 में मरा हुआ तेंदुआ पड़ा था। तेंदुए का सारा शरीर सड़ चुका था। वन अधिकारियों के अनुसार मृत तेंदुए की आयु लगभग 2 वर्ष है। उसके दांत, नाखून सलामत होने से शिकार की संभावना कम है| डीऍफ़ओ एस झा की उपस्थिति में पशु चिकित्सक डॉ किशन सेपटा ने पोस्टमार्टम किया। इसके पूर्व इंदौर से आई एसटीऍफ़ टीम व डॉग स्क्वॉड टीम ने मोके पर पहुंच कर जायजा लिया। एसडीओ एमएस डाबर ने बताया कि तेंदुए की मौत कैसे हुई ये पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। अभी कुछ कह नहीं सकते। हालांकि इतने बड़े जानवर को मारना मुश्किल है। यदि किसी ने मारा होता तो खाल भी निकाल लेते। इससे लगता है कि बीमारी या अन्य कारण से मौत हो सकती है| जंगल मे ही सभी अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वन विभाग मामले की पूरी तरह जांच में जुट गया है