बड़वानी के अँजड़ से चोरी का नया मामला सामने आया है। यहाँ एक कर्मचारी ने अपने ही ऑफिस से 7 लाख 50 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी पिछले कई सालों से वहाँ काम करता था। और ऑफिस के सबसे भरोसेमंद कर्मचारियों में से था। पर बाजार का कर्ज बढ़ने के कारण आरोपी की नीयत में खोट आ गया। और आरोपी ने देर रात ताला खोलकर 7 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए। और चाबियाँ वापिस उसी जगह पर रख दी। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर कड़ाई से पूंछताछ की तब जाकर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 लाख 4 हजार रुपये भी बरामद कर दिए हैं।