बरेली में संचालित अंजलि नमकीन सेंटर पर sdm ब्रजेन्द्र रावत के साथ खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की…. अंजलि नमकीन कारखाने में 2 भट्टियों में नीला केरोसिन जलाया जा रहा था…. नीला केरोसिन इतनी मात्रा में आखिर कहां से आया…. तो फिर 922 लीटर केरोसिन इस कारखाने में आखिर कहां से आया…. गरीबों को राशन दुकानों से मिलने वाला केरोसिन कैसे इस कारखाने पर पहुचा यह तो जांच के बाद पता चल पाएगा लेकिन कही ना कही कालाबाजारी इसके लिए जिम्मेदार है….खाद्य अधिकारी ने बताया कि अंजलि नमकीन सेंटर पर आज जांच की….. जहां 922 लीटर नीला केरोसिन जब्त किया है…. इसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनयम के तहत कार्रवाई की जाएगी….. न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट