छिंदवाड़ा के मोहखेड़ क्षेत्र के देवगढ़ लोहांगी से छिंदवाड़ा की ओर जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई… इस दौरान बस मे बैठे एक यात्री की बस से नीचे गिरने से मौत हो गई… जिसके चलते आक्रोशित भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया…. खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया गया… वही पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया की संबंधित चालक और बस के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है… साथ ही यदि इसमें कोई आसमाजिक तत्व शामिल होता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाई की जायेगी