इंदौर में मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर जब ट्रेफिक पुलिस ने एक युवक पर कार्रवाई की तो उसने कांग्रेस नेताओं को बुला लिया और कांग्रेस नेताओं ने इलाके के पूर्व विधायक अश्विन जोशी से ट्रेफिक सूबेदार की बात करवानी चाही लेकिन सूबेदार ने कहा कि वह किसी नेता के कहने पर किसी को भी नहीं छोड़ेगा। सूबेदार ने यहां तक कहा कि अगर गृहमंत्री बाला बच्चन भी फोन करेंगे तो भी नहीं छोड़ेगा। सूबेदार के मुताबिक कांग्रेस नेता कह रहे थे कि अब कांग्रेस का राज है इसलिए उन्हें छोड़ना पड़ेगा। वहीं कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ट्रेफिक सूबेदार छोड़ने के बदले में रिश्वत मांग रहे थे लेकिन सूबेदार का कहना है कि उन्होंने सही कार्रवाई की है और कोई रिश्वत नहीं मांगी। जानकारी के मुताबिक शिकायत के बाद एसएसपी ने सूबेदार को लाइन अटैच कर दिया है।