प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान भाजपा के बागी पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का गुस्सा बिजली कर्मचारियों पर फूटा। कुशवाहा ने रात में 4 बजे ही बिजली आफिस पहुंचकर बिजली कर्मचारियों को धमकाया… इस दौरान कुशवाहा ने कर्मचारियों से गाली गलौज और जूते मारने तक की बात कह डाली… कुशवाहा कटौती की खबरें मिलने के बाद मुस्लिम बहुल इलाके में थे… जिसके बाद रमजान में कटौती नहीं करने को लेकर बिजली कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा… वहीं कर्मचारियों का आरोपी है कि विधायक जी शराब के नशे में आए थे और गाली गलौज के साथ अपशब्द भी कहे… आपको बता दें कि 2019 में भिण्ड विधानसभा चुनाव में टिकट नही मिलने पर भाजपा से बगावत कर सपा से कुशवाहा ने चुनाव लड़ा था