एक युवक को केवल इसलिए बुरी तरह से मार पिटाई कर दी जाती है क्योंकि वह गरीब है और उस पर चोरी करने का संदेह है ऐसा ही मामला सामने आया है गुना में जहां सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुरेंद्र राठौर में अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन जो उस में दिखाई दे रहा है उसके मुताबिक एक गरीब युवक एक खंडहर नुमा मकान में कचरा बीनने जाता है वहां भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुरेंद्र राठौर अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच जाते हैं और लाठी घूसों से उसकी पिटाई कर देते हैं वहीं उनके साथियों ने भी पिटाई में हाथ साफ किया। सूत्रों के मुताबिक यह मार पिटाई की घटना तकरीबन 1 घंटे से ऊपर चली लेकिन ना तो आस-पड़ोस के कोई लोग ना किसी और ने मानवता दिखाई वही अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई शिकायत भी नहीं हुई है।