बडोद से अकेली आई महिला झोटा चौकी पर बस का इंतजार कर रही थी उसको अपने घर बिजानगरी जाना था। महिला झोटा चौकी पर बैठी हुई थी। उसी दौरान दो अज्ञात युवक आए और महिला का हाथ पकड़कर जबरदस्ती कर ने और महिला को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए दोनो युवक महिलाओं को चिकली बर्डी की झाड़ियों में ले गए और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे महिला जब जोर जोर से चिल्लाने लगी तो युवकों ने उसके मुह बन्द कर दिया और मारपीट करने लगे चाकू नोक दिखा कर युवकों ने उस महिला से बारी बारी दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देकर वहां से भाग गए महिला जैसे तैसे घबराकर रोड पर आई और राहगीरों की मदद मांगी रहगीर महिला को उसके मायके लाऐ पीडित महिला ने पूरी घटना अपने भाई को बताई भाई ने घटना सुनकर तुरंत आगर थाना कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामला जांच में लिया लेते हुऐ आरोपी की तलाश शुरू की मामला गंभीर होने के चलते पुलिस अधीक्षक सविता सुहाने एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम की घोषणा की गई । उसे चलते आज पुलिस को कामयाबी मिली और दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी हुकुम सिंह पिता राम सिंह सोंधिया उम्र 34 साल निवासी कुलमडि शिवलाल जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी कुलमडि इन दोनों आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 408 /19 धारा 376 डी 332 506 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया आरोपीयो को जेल पहुचा दिया कल दोनो आरोपियो को कोर्ट मे पेश किया जाऐगा।