देवास के जिला अस्पताल में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे आंखें फटी की फटी रह गई….मामला था लिफ्ट का जिला अस्पताल की लिफ्ट के ऊपर पोस्टर लगा हुआ था कि लिफ्ट बंद है लेकिन यह लिफ्ट सिर्फ मरीजों के लिए ही बंद है की सूचना मात्र का पोस्टर था जब मरीज को स्टेचर के बल सीढ़ियों से परिजनों द्वारा इतनी गर्मी में ऊपर चढ़ाया जा रहा था वही उसी लिफ्ट से हॉस्पिटल के स्टाफ के लोग नीचे आ रहे थे…जब कैमरे में लगा पोस्टर कैद किया तो पल भर में स्टाफ के लोगों ने पोस्टर फाड़ दिया ….. लिफ्ट बंद का पोस्टर देखकर रोज सैकड़ों मरीज जिला अस्पताल में ऐसे ही परेशान हो रहे हैं…इस मामले में जिला अस्पताल का स्टाफ कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचता रहा