छिंदवाड़ा में मुस्लिमों और आदिवासियों में विवाद

छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जमीन पर अतिक्रमण के मामले में मुस्लिम समाज और आदिवासी समाज के लोग आमने सामने आ गए। दरअसल मायावाड़ी इलाके में मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान जाने का रास्ता आदिवासी समुदाय के व्यक्ति के खेत से होकर जाता है। खेत में फसल लगी होने के कारण उस व्यक्ति ने वहां पर तार की फेंसिंग लगा ली थी। लेकिन मंगलवार को इलाके में एक मुस्लिम महिला की मौत के बाद जनाजा ले जाने के लिए मुस्लिम समाज के लोग खेत में से होकर गुजरे और फेंसिंग उखाड़ दी वहीं खड़ी फसल भी रौंद डाली जिसके बाद आदिवासी लोग नाराज हो गए और विवाद हो गया। मौके पर एसडीएम तहसीलदार और पुलिस का अमला पहुंचा। आदिवासियों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनके पुराने रास्ते बंद कर दिए हैं और मंदिर जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है इसलिए अब उन्हें भी रास्ता नहीं दिया जाएगा। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मामला सुलझाने में जुटे हुए हैं।

(Visited 306 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT