इन दिनों MP के कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी पाकिस्तान के फेवर में ज्यादा नजर आ रही है। दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं, पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना कह रहे हैं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी सेना और सरकार के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं और जानकारी के मुताबिक अब सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बयान सामने आया है जिसमें वो पाकिस्तान के हवाले से भारतीय दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस के कई नेता अब सर्जिकल एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने में जुट गए हैं वहीं भाजपा के नेता अब कांग्रेस नेताओं की इस बयानबाजी को देश और सेना का अपमान बता रहे हैं।