दमोह के जंगली इलाके में घूमने गए एक युवक और युवती के साथ कुछ लोगों ने जबरन मारपीट की साथ ही उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। दरअसल ये युवती अपने साथी के साथ घूम रही थी। तभी वहां कुछ युवक आ गए और उन्होंने इस कपल को पकड़ लिया। इन युवकों ने युवती को अर्धनग्न कर दिया और उसका वीडियो बनाने लगे। युवक और युवती इन लोगों से हाथ जोड़ते रहे लेकिन किसी को भी दया नहीं आई और युवक इनकी पिटाई करने के साथ ही वीडियो बनाते रहे। देखिए किस तरह युवक और युवती इन गुंडों से हाथ जोड़कर भीख मांग रहे हैं लेकिन किसी को इन पर दया नहीं आई ….लगातार ये गुंडे इस लड़की को परेशान करते रहे… लड़की के साथ का युवक भी अपनी साथी को बचाने के लिए इन गुंडों के हाथ जोड़ता रहा…इस घटना के बाद वहीं हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना पर विरोध जताते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित भाजपा के नेताओं ने एसपी विवेक अग्रवाल और एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा से मुलाकात कर मांग की कि इस घटना को अंजाम देने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भेजने वालों और ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है साथ ही उन्होंने उन लोगों को चेतावनी दी जो इसे आगे भेजने की हरकत कर रहे हैं।