बड़ा हादसा टला, फिर यात्री बस का चलते चलते अचानक खुला टायर, बस पलटते पलटते बची, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित, जबलपुर तेंदूखेड़ा से दमोह आ रही थी यात्री बस, नव युग ट्रैवल्स कंपनी की है बस तेजगढ़ थाना क्षेत्र के कंचनपुरी के समीप बस का टायर खुला, तेंदूखेड़ा तेजगढ़ मार्ग की घटना, दो दिन में तीसरा मामला