कोतवाली थाना क्षेत्र के गार्ड लाइन में 22 मार्च को गोलू उर्फ अरविंद विश्वकर्मा को रवि राय और कमलेश अहिरवार ने चाकू से गोदकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था लेकिन उसी रात इलाज के दौरान अरविन्द की मौत हो गई, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। दोनों आरोपी जिले के पटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, एक माउजर तीन जिंदा कारतूस सहित एक बाइक भी जप्त की है।