कोतवाली पुलिस ने लोगों को सोने के नकली जेवरात दिखाकर, गिरवी रखकर और बेचकर… चूना लगाने वाले दो आरोपियों को पकड़कर उनके पास से करीब 20 तोला के सोने के पॉलिश चढ़े गहने और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है… पुलिस इनसे पूछताछ करके अन्य मामलों के खुलासे के प्रयास में भी लगी हुई है… मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक नोतानी नाम का आदमी अपने साथी शेख इमरान के साथ चोरी की स्कूटी गाड़ी लिए हुए खड़ा है… उनके पास कुछ सोने के गहने हैं…. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो अशोक से सोने जैसे गहने करीब 84 ग्राम जप्त किए गए… शेख इमरान से हार और 3 नकली कंगन जप्त किए…दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। बताया गया है कि इसके पहले ये ठग इसी तरह के नकली जेवर गिरवी रखकर अनेक दुकानदारों को चूना लगा चुके हैं।