दमोह के हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया के हत्याकाण्ड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी इन्द्रपाल पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है… इन्द्रपाल पटेल दमोह जिला पंचायत के अध्यक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता शिवचरण पटेल के बेटे हैं…. इन्द्रपाल पटेल हत्याकांड में नामजद 7 आरोपियों में शामिल था…. जिसपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। वहीं बसपा विधायक रामबाई परिहार के पति गोविन्द सिंह अभी भी फरार बताया जा रहा है… इन्द्रपाल पटेल को पुलिस ने भोपाल के आशिमा मॉल के पास से इन्द्रपाल की फरारी में उसका मदद कर रहे राकेश पटेल को भी आरोपी मानकर गिरफ्तार किया गया है…