हटा के कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड में पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के मास्टर माईंड कहे जाने वाले गोलू ठाकुर को झांसी से गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इसके एक साथी व इनकी सहायता करने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड में पथरिया की बीएसपी विधायक रामबाई ठाकुर के पति देवर और भतीजे सहित भाई को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था, जिसमें से एक दिन पहले ही विधायक के देवर चंदू सिंह ने एक दूसरे मामले में सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वहीं आज पुलिस ने गोलू ठाकुर को उसके साथी बलवीर के साथ झांसी से गिरफ्तार कर लिया, साथ ही इन दोनों की मदद करने वाले झांसी निवासी विकास पटैल को भी गिरफ्तार किया, विकास ने इन लोगों को रुकने और गाड़ी की व्यवस्था करवाई थी और एक सिम भी दिलवाई थी। गौरतलब है कि कल ही सागर के एसपी को हटाया गया था। आज सागर संभाग के आई जी सतीश चंद्र सक्सेना ने प्रेस वार्ता के दौरान पूरी जानकारी मीडिया को दी लेकिन पकडे गये आरोपियों को मीडिया के सामने पेश नहीं किया।