देवास में सैकड़ों एकड़ में सोयाबीन की फसल खराब, मवेशियों को खिला रहे किसान

देवास जिले के विजयनगर, मेंडिया धनोरी , बढ़िया मांडू, इस्लामनगर, हीरापुर जैसे दर्जनों गावों में सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। फसल में फल नहीं लगने से किसान काफी चिंतित हैं और अब सोयाबीन की फसल को काटकर मवेशियों को खिलाने पर मजबूर हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने साहूकारों से कर्ज लेकर फसल बोई थी लेकिन प्रकृति की मार के चलते फसल बर्बाद हो गई है। अभी तक कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जायजा भी नहीं लिया है। इलाके के विधायक मनोज चौधरी ने दौरा किया था और सर्वे करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई भी नहीं पहुंचा। किसानों ने शासन प्रशासन से सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है।

(Visited 286 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT