मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ग्वालियर की एक कोर्ट में मानहानि का परिवाद दायर किया गया है। ग्वालियर के एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने ये परिवाद लगाया है। दरअसल दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले भाजपा और बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर आईएसआई से पैसे लेकर देश में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया था। दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुस्लिमों से ज्यादा से गैर मुसलमान जासूसी कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद ग्वालियर में परिवाद दायर किया गया है। परिवाद में बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।