DKS अस्पताल घोटाला- बाहर से अस्पताल, अंदर लग्जरी सिनेमा हाल

जैसे-जैसे डीकेएस अस्पताल में हुए घोटालों से पर्दा उठ रहा है। वैसे ही पुनीत गुप्ता के काले कारनामों का भी खुलासा हो रहा है। हाल ही में हुए खुलासे के अनुसार पुनीत गुप्ता ने डीकेएस अस्पताल के अंदर एक लग्जरी सिनेमा हाल भी खोल रखा था। जिसके अंदर पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर भी रखे गए हैं। इतना ही नहीं अस्पताल में हुए फर्नीचर घोटाले के जरिए यहाँ कुर्सियों का पूरा स्टॉक धुल खा रहा है। जबकि अस्पताल में कई जगह लोगों के बैठने तक के लिए फर्नीचर नहीं है। दरअसल डीकेएस प्रबंधन ने दो संस्थानों से 42 लाख का फर्नीचर खरीदा है। जो एक ही मोबाईल नंबर से रजिस्टर्ड है. इसमें 21 लाख 64 हजार का फर्नीचर मेसर्स ड्रालिया इंटरप्राइजेस से, औऱ 21 लाख 97 हजार से ज्यादा का फर्नीचर मेसर्स इंडस्ट्रियल कॉपरेशन से खरीदा गया है. जिसका मतलब है कि सिर्फ दिखाने लिए ही दो फर्म का नाम शो किया गया है. जबकि CSIDC में 150 से ज्यादा संस्था रजिस्टर्ड है. डीकेएस के वर्तमान अधीक्षक के.के. सहारे का कहना है कि मोटी रकम खर्च कर फर्नीचर खरीदी गई है जो कि जरूरत से ज्यादा है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है, जांच रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT