बिलासपुर की धार्मिक नगरी रतनपुर में शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है । रतनपुर थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के एक आदिवासी नाबालिग युवती से तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक बीती शाम यह युवती अपने घर से सामान लेने के लिए बाजार गई थी तभी बाइक सवार तीन युवकों ने लड़की का हाथ पकड़ कर और मुंह दबाकर उसे जबरन बाइक में बैठा लिया और जंगल में ले जाकर बारी-बारी से युवती के साथ बलात्कार किया। रात 1:00 बजे इन लड़कों ने युवती को छोड़ दिया। युवती जब रात में घर पहुंची और घरवालों को पूरी घटना बताई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती के बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। और अलग अलग जगहों पर छापेमार कार्यवाही कर रही है