प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और चित्रकूट की घटना को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। अपने पत्र में गोपाल भार्गव ने सीएम से कई मांगे की हैं। सबसे पहले भार्गव ने लिखा है कि चित्रकूट मामले की पूरी जांच होनी चाहिए साथ ही अपहरण की घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिक्षक को निलंबित कर मामले की जांच होनी चाहिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर भी होना चाहिए ताकि जांच प्रभावित न हो। इसके अलावा भार्गव ने पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। और गृहमंत्री बाला बच्चन का इस्तीफा भी मांगा है। भार्गव का कहना है कि प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं पर गृहमंत्री कोई कदम नहीं उठा रहे हैं इसलिए गृहमंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए।