ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। किसी विवाद के बाद किन्नरों ने सरेआम कपड़े उतार दिये और एक ऑफिस बिल्डिंग में जमकर पथराव और तोड़फोड़ भी की। जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में कोचिंग के छात्रों के साथ भी किन्नरों का विवाद हुआ जिसके बाद छात्रों ने किन्नरों को एक कमरे मं बंद कर दिया। बड़ी संख्या में आए किन्नरों ने सड़क पर भी हंगामा किया और एक स्कूटर सवार को जमकर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग करके तमाशाइयों को खदेड़ा। हंगामा शांत होने पर पुलिस किन्नरों को थाने लेकर गई लेकिन जानकारी मिली है कि किसी के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।