MP में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

काफी अरसे से इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के लोगों को आखिरकार मानसून ने हैलो कह ही दिया है। प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी हिस्से से मानसून का प्रवेश हो चुका है। मौसम विभाग के क्रायटेरिया है हिसाब से तीन दिन लगातार बारिश के बाद मानसून के आने की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश के खंडवा, इंदौर सहित मालवा के कई इलाकों में तेज बारिश हो चुकी है और एक दो दिन में राजधानी भोपाल सहित अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के भीतर मालवा-निमाड़ इलाके में जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके हिसाब से रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, उज्जैन, आगर , देवास, धार, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, बुरहानपुर और इंदौर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। पूरे प्रदेश की बात करें तो जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, छिंदवाड़ा, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, होशंगाबाद, बैतूल और हरदा जिले के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

(Visited 116 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT