हरदा जिले के एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने 22 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया है…यह मामला खिरकिया में रहने वाले सुभाष सिंह राजपूत नाम के किसान कि जमीन के नामांतरण का है…. पटवारी के रिश्वत की मांग पर किसान ने लोकायुक्त को शिकायत दर्ज कराई…जिसके बाद भोपाल के लोकायुक्त की सात सदस्यों की टीम ने किसान की शिकायत पर कार्यवाही शुरू कर दी थी…इसी के बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी रामभरोसे राजपूत को सुभाष सिंह राजपूत से रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोंचा…..पटवारी की जेब से रंग लगे हुए नोटो को जब्त कर … कार्यवाही की पंचनामा बनाया है…..