हनी ट्रैप मामले में शिवराज हैं जिम्मेदार- कंप्युटर बाबा

मध्यप्रदेश के हनी ट्रैप मामले में रोज कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है… वहीं इस मामले पर सियासत भी खुब गरमायी हुयी है… एक नेता दुसरे नेता पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे है…. अब इस मामले में शिवराज सिंह चौहान को भी घसीटा जा रहा है…. कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हनी ट्रैप मामले का जिम्मेदार बताया है… उनका कहना है कि ये मामला उन्हीं के कार्यकाल में हुआ है, इसलिए शिवराज इसके जिम्मेदार हैं.. आपको बतादें कि बुधवार को कंप्यूटर बाबा जबलपुर में थे… जहां वे नदियों से अवैध खनन रोकने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने पहुंचे थे… जिसके तहत संतों की मंडली रतजगा और भजन कीर्तन कर अवैध खनन रोकेगी…. इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसें हनी ट्रैप मामले के बारे में जानना चाहा….. तो उन्होने शिवराज सिंह की कार्यकाल की बात करते हुए सारा दोष उन्हीं का बता दिया….

(Visited 70 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT