दिल्ली IT की टीम के छापे के खिलाफ अब CM कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ ने हाई कोर्ट की शरण ली है। प्रवीण कक्कड़ और उनके बेटे सलिल कक्कड़ ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके आयकर विभाग की कार्रवाई को चुनौती दी है। प्रवीण कक्कड़ ने अपनी याचिका में IT टीम पर गलत तरीके से दरवाजा तोड़कर घुसने सहित कई अन्य बिंदुओं को “आधार” बनाया है। प्रवीण कक्कड़ ने इस याचिका में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्सेस के चेयरमैन, केंद्रीय वित्त सचिव, देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नईदिल्ली, डायरेक्टर इनकम टैक्स (इन्वेस्टिगेशन), मध्य प्रदेश के गृह सचिव व मध्य प्रदेश के डीजीपी को पक्षकार बनाया है।हालांकि मंगलवार को हाईकोर्ट के जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस वीरेंद्र सिंह की डिवीजन बेंच में जब यह मामला सुनवाई के लिए पहुंचा तो जस्टिस शर्मा ने खुद को इस सुनवाई से अलग कर लिया। अब यह मामला किसी अन्य डिवीजन बेंच में जाएगा।