इंदौर में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नगर निगम के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब ठेले वालों को लाठी डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि निगम के रिमूवल दस्ते को पिटाई का अधिकार किसने दे दिया है। इन लोगों का इलाज क्या आकाश विजयवर्गीय का बल्ला ही है जिससे ये ठीक रह सकते हैं। गरीब ठेले वालों को पीटकर नगर निगम के कर्मचारी कौन सी ताकत दिखाने में लगे हैं। जब बारिश के मौसम में अतिक्रमण नहीं हटाए जाते तो ये कर्मचारी अतिक्रमण हटाने क्यों गए। जानकारी मिली है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद निगम आयुक्त आशीष सिंह ने सख़्ती दिखाते हुए दो सुपरवाइज़र को निलम्बित कर दिया है और कुछ और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।