वारासिवनी में जंगली सुअर का शिकार कर उसका मांस पकाते 4 लोंगो को वन विभाग की टीम ने पकड़ने में सफलता पाई हैं जबकि तीन आरोपी फरार हो गए… इस मामले में जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि नरोड़ी गांव के सुक्कू टोला में कुछ लोंगो ने जंगल में बिजली का तार बिछा कर करंट से वन्य प्राणी सुअर का शिकार कर खाने के लिए उसका माँस पका रहे हैं…. जिस पर उन्होंने अपने अमले के साथ दबिश देकर माँस पकाते 4 लोंगो को गिरफ्तार किया…बाकी 3 आरोपी फरार हो गए… पकड़े गए आरोपियों अजय, योगेश,फूलचंद और हीरासिंह के पास से शिकार में उपयोग किए गए तार और मांस पकाने में उपयोग किए जा रहे बर्तनों को जप्त कर इन सभी पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला कायम किया है… और फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही हैं