झाबुआ का उपचुनाव वैसे तो कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है… लेकिन इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बागी प्रत्याशी भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं….भाजपा से बागी उम्मीदवार कल्याण सिंह डामोर ने भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया और सांसद जीएस डामोर पर गंभीर आरोपी लगाए हैं… कल्याण सिंह ने कहा कि भाजपा के सांसद और प्रत्याशी से मुझे जान का खतरा है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है… अब देखना होगा कि कांग्रेस सरकार में भाजपा के बागी उम्मीदवार को प्रशासन सुरक्षा दे पाता है या नहीं…. न्यूजलाइवएमपी के लिए झाबुआ से संदीप खत्री की रिपोर्ट