जेएनयू में हुई हिंसा पर बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बेहद नाराज हैं. ट्विटर पर उनकी प्रतिक्रिया से साफ जाहिर है कि वो इस घटना से किस कदर आहत हुई हैं. सोनम कपूर ने इस मामले पर ट्वीट किया है कि ये बहुत शॉकिंग है और बहुत ही कायराना करतूत भी है. अगर हिम्मत है तो बिना चेहरे ढंके छात्रों के सामने जाएं. दिया मिर्जा ने भी इस अंदाज में नाराजगी जाहिर की है कि कब तक ऐसे ही हालात चलते रहेंगे. कब तक सरकार आंखें बंद किए रहेगी. राजनीति और धर्म के नाम पर कब तक मासूमों के साथ ऐसा बर्ताव होगा. बस अब बहुत हुआ. स्वरा भास्कर ने एक वीडियो के साथ संदेश दिया है जिसे बोलते बोलते वो रो पड़ी. साथ में ट्वीट किया है कि सारे दिल्ली वाले जेएनयू के सपोर्ट में आएं और ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाए. तापसी पन्नू ने लिखा कि जिस जगह हमारे देश का भविष्य तैयार हो रहा है वहां के ये हालात हैं. ये बहुत भयानक होता जा रहा है. ये बहुत दुखद है. पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी इस हिंसा से नाराज दिखीं उन्होंने ट्वीट किया कि इंडिया में लड़कियों से ज्यादा सुरक्षित गाय नजर आती हैं. हिंसा से किसी की आवाज नहीं दबाई जा सकती. अगर ऐसा होगा तो ज्यादा विरोध, ज्यादा हड़तालें होंगी. सरकार को अक्सर घेरने वाली अभिनेत्री रेणुका शहाणे इस बार भी अपने चिरपरीचित अंदाज में दिखीं. रेणुका ने लिखा कि कानून कहीं नजर नहीं आ रहा. दिल्ली पुलिस क्या कर रही है. सिर्फ निहत्थों पर वार करना आता है. जो कानून खुलेआम तोड़ रहे हैं उन्हें खुली छूट दे रखी है. अविश्वसनीय, डरावना.