कहाँ-कहाँ हैं कक्कड़ की जड़ें ?

कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों की माने तो आयकर की टीम इस साल के सबसे बड़ा घोटाले को उजागर कर सकती हैं। जाँच में टीम को कई जगहों से कक्कड़ के संबंध होने की बात पता चली है। ताजा जानकारी के अनुसार कक्कड़ के भोपाल, इंदौर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी से अब तक करोड़ों के कालेधन का खुलासा हो चुका है। अकेले प्लैटिनम प्लाजा में नोटों की गिनती 16 करोड़ के पार जा चुकी है। साथ ही कक्कड़ के कई शराब कारोबारियों से भी संबंधों का खुलासा हुआ है। प्रवीण कक्कड़ कांग्रेस विधायक के साथ मिलकर नेताओं से टिकट दिलवाने के लिए पैसे भी लेता था। और उसने कई नेताओं से एडवांस पैसे भी ले रखे हैं। साथ ही कक्कड़ ने अपनी पत्नी और बेटे को भी कई कंपनियों का मालिक बना रखा है। और उन कंपनियों में भी लगभग 600 करोड़ का घोटाला उजागर हो सकता है। सूत्रों के अनुसार कक्कड़ का पूरा लेनदेन वर्धमान कॉम्प्लेक्स से होता है। गौरतलब है कि कक्कड़ के सभी घोटालों के उजागर होने के बाद अब जाँच की आँच कमलनाथ तक भी पहुँच सकती है। क्योंकि कक्कड़ कमलनाथ करीबी लोगों में से एक है और कमलनाथ के कई कामों में उसका हस्तक्षेप होता था।

(Visited 102 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT