कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दे रहीं बसपा विधायक रामबाई पहले तो मंत्री नहीं बनाए जाने से सरकार से नाराज थीं लेकिन अब उनकी नाराजगी दुख में बदल चुकी है। विधानसभा में रामबाई का ये दुख छलका जब उन्होंने अपने परिवार को एक मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है तो राज्य में किसको न्याय मिलेगा। शून्यकाल के दौरान विधानसभा में रामबाई ने ये मामला उठाया और अपने विधानसभा क्षेत्र में देंवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पति और परिवार के अन्य सदस्यों को फंसाए जाने का आरोप लगाया। रामबाई ने साफ कहा कि सरकार में शामिल होने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।