रायसेन के जंगल में मांस एंव बंदूक़ो के साथ तीन आरोपी गिरफ़तार किये गए हैं
यह पूरा मामला रायसेन के गढ़ी का है जहां वन विभाग के कर्मचारी ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात यह कार्रवाई कर बंदूकों, के साथ नील गाय और मोर का मांस भी जप्त किया है. रायसेन के गढ़ी से शिकारीयों को गिरफ्तार किया गया है जहां दो शिकारीयों के फरार होने की खबर बताई जा रही है. भोपाल निवासी अंसार कुरैशी और कमाल कुरैशी दोनो भाई अपने कई साथीयों के साथ जंगल मे शिकार करते पकडे गये . जहां इन लोगों ने एक नीलगाय ओर मौर का शिकार किया था. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी ने जंगल में देर रात घेरा बन्दी कर तीनो शिकारियों को गिरफ़तार कर लिया है.