खंडवा में दिन दहाड़े सब इंस्पेक्टर को गोली मारी

मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति का शिकार आम नागरिक तो हो ही रहे थे अब अपराधियों का निशाना पुलिसकर्मी भी बन रहे हैं। खंडवा में दिनदहाड़े एक सब इंस्पेक्टर को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर एजेके में सब इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ केके अग्रवाल को खंडवा के हरसूद रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने गोली मार दी। अग्रवाल का खंडवा में है और वे घर में शादी के चलते फिलहाल छुट्टी पर आए हुए थे। गोली लगने से घायल हुए अग्रवाल को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर सहित खंडवा पुलिस के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल अग्रवाल का हाल जाना वहीं पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए शहर में नाकेबंदी कर दी है।

(Visited 145 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT