इंदौर में फिल्मी तर्ज का एक मामला सामने आया है। पुलिस के अधिकारी की बीवी जया रत्नाकर ने सोशल मीडिया पर खुद को अनीषा शर्मा नाम की 24 साल की कुंवारी युवती बताया और सेना के एक मेजर से दोस्ती करके शादी भी कर ली। हनीमून पर भी हो आई लेकिन जब एक दिन मेजर ने उससे मार्कशीट मांगी तो मामले का खुलासा हुआ कि वह अनीषा नहीं जया है और उसकी उम्र 24 नहीं बल्कि 48 है। बाद में ये भी मालूम पड़ा कि उसकी दो बेटियां हैं और वह खुद महिला बाल विकास विभाग में राज्य सेवा 2000 बैच की अधिकारी है। अन्नपूर्णा पुलिस ने मेजर अंकुर की शिकायत पर धोखाधड़ी, फर्जी कागजात बनाने रुपया ऐंठने सहित लगभग 10 धाराओं में एफ आई आर दर्ज की है। आपको बता दें कि जया रत्नाकर के पति मनोज रत्नाकर पहले इंदौर सीएसपी थे और भय्यू महाराज हत्याकांड मामले में गलत जांच के चलते उन्हें वहां से हटाया गया था।