बड़वानी के भमोरी के ग्रामीण दहशत में रात गुजारने को मजबूर हैं… 9 अगस्त की रात से ही ग्राम भमोरी सहित आसपास के कुछ गांवों में भूगर्भीय धमाके और भूकंप की घटनाएं लगातार हो रही हैं… ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 8 दिनों से दिन या रात कभी भी जोरदार धमाकों की आवाज आने लगती है… तो कभी अचानक भूकंप महसूस होता है…. यही घटना आसपास के गांव के लोग भी महसूस कर रहे हैं….13 अगस्त को दिन में कई बार लगातार इस तरीके की घटनाएं हुई….मामले में ग्राम पंचायत के सहायक सचिव ने भी इस बात को माना कि पिछले कुछ दिनों से गांव में भूकंप के हल्के झटके और भूगर्भीय धमाके महसूस किए जा रहे हैं… जो उसने खुद ने भी महसूस किए गाँव के कुंए में भी लगातार बुलबुले उठ रहे हैं…. पूरे घटनाक्रम की जानकारी सहायक सचिव ने सीईओ जनपद तहसील ऑफिस में दी… जिसके बाद एसडीएम ने भी गांव में पहुंच ग्रामीणों से मामले में बात की और ग्राम पंचायत के सचिव को और पटवारी को मामले पर नजर रखने की बात कही…