मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से अपराध बढ़ें हैं उसको देखकर लग रहा है कि मध्यप्रदेश भी अपराध प्रदेश बनता जा रहा है। सरकार बदलने के बाद प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगाने के तमाम दावे किए गए थे लेकिन ये दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। पिछले डेढ़ महीनों में प्रदेश में हुए बड़े अपराधों पर नजर डालें तो 28 हत्याएं, 16 बलात्कार और 15 अपहरण की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं। पिछले पांच दिनों में ही पांच अपहरण की वारदातें हो चुकी हैं। सतना के चित्रकूट में दो जुड़वां बच्चों के अपहरण ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। बढ़ते अपराधों को लेकर जहां भाजपा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है वहीं सरकार के मंत्री और अधिकारी सफाई देते नजर आ रहे हैं।