बाली ब्रदर्स के गेट पर मजदूरों का धरना

सिर पर पीला हेलमेट और चेहरे पर विद्रोह का भाव लिए धरने पर बैठे ये लोग Ntpc कंपनी के मजदूर हैं। ये मजदूर कंपनी के व्यवहार से खासे नाराज हैं। दरअसल यहाँ काम करते समय एक मजदूर की हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद कंपनी ने बिना किसी को सूचना दिए मजदूर को अस्पताल भिजवाया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद कंपनी ने मृतक का शव उसके परिजनों को सौंपकर मामला रफा दफा कर दिया। पर जैसे ही इस घटना की सूचना मजदूरों को लगी सभी मजदूर बगावत पर उतर आए। इन मजदूरों का आरोप था कि कंपनी ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया है। और उनको बिना बताए उनके साथी का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इसके अलावा मजदूरों का कहना था कि कंपनी में मजदूरों की सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा जाता। इसलिए आए दिन हादसे होते हैं और किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT