भोपाल में एक मनचले की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एमपी नजर जोन वन में विशाल मेगामार्ट के सामने का है। एक मनचले ने एक युवती पर कोई छींटाकशी कर दी जिसके बाद गुस्से में आई उस युवती ने बेल्ट से जमकर उस मनचले की पिटाई कर दी। तमाशबीनों का झुंड जमा हो गया और लोग पिटाई का मजा लेते रहे और वीडियो बनाते रहे। बाद में पुलिस ने आकर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया।